Pauri Garhwal News Yogi Adityanath Brother Threatened: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई सूबेदार मेजर शैलेंद्र बिष्ट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप कांग्रेस नेता और यमकेश्वर के जिला पंचायत सदस्य पर लगा है। कोटद्वार पुलिस ने शैलेंद्र बिष्ट की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता/बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Yogi Adityanath Brother Threatened: क्या है पूरा मामला?
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव हाल निवासी कोटद्वार शैलेंद्र बिष्ट ने 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि वह आर्मी में सेवारत हैं और वर्तमान में कोटद्वार में तैनात हैं। तहरीर में उन्होंने बताया कि यमकेश्वर विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता क्रांति कपरुवाण ने 16 जून को सोशल मीडिया पर उनके परिवार के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट का विरोध करते हुए जब उन्होंने कांग्रेस नेता को फोन कर पोस्ट हटाने के लिए कहा तो कांग्रेस नेता क्रांति कपरुवाण ने उनसे गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया।
पौड़ी में सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, पत्रकारों से की वार्ता
Yogi Adityanath Brother Threatened: जांच में जुटी पुलिस
कोटद्वार की ASP जया बलूनी ने बताया कि शैलेंद्र बिष्ट को फोन पर धमकी दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।