Two Youths Drowned: उत्तराखंड के पौड़ी में देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। किसी ने युवकों के डूबने से की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरु किया।
रात्रि में चलाया गया रेस्क्यू अभियान
वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात्रि से ही युवकों की खोज शुरु कर दी थी। एसडीआरएफ ने देर रात्रि को एक युवक के शव को झरने से बरामद किया था, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही थी। रात अधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी।
दोनों युवकों के शव किए बरामद (Two Youths Drowned)
वहीं, आज सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लंबे प्रयासों के बाद स्थानीय युवकों की मदद से दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- पीड़ितों को दिया गया मुआवजा
जरुरी काम से गए थे कोट ब्लॉक
गेठीछेड़ा झरने में डूबने वाले दोनों युवक खड़ेत गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार रविन्द्र (20 साल), प्रियांशु (18 साल) दोनों युवक जरुरी काम से कोट ब्लॉक गए थे। वहीं गांव जाते हुए नहाने चले गए। दोनों युवक जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने राजस्व पुलिस को इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन का कार्य शुरू किया।