School Viral Video: पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल कोठा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में ताला लटका हुआ मिलने के बाद छात्र वापस घर लौट रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नागेन्द्र बर्तवाल ने बताया कि पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल कोठा का वीडियो वायरल हो रहा है। विद्यालय में ताला लटका हुआ है और कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल को जांच के आदेश दिए गए।
सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग फिर से खुला, बारिश में बह गई थी 150 मीटर रोड
सहायक अध्यापक को किया गया सस्पेंड
नागेंद्र बर्तवाल ने कहा कि जांच में पाया गया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका अवकाश पर थीं, जबकि सहायक अध्यापक कार्य दिवस पर स्कूल में नहीं आया। बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही सहायक अध्यापक का स्कूल में अनुपस्थित रहना गंभीर मामला है। इससे बच्चों के पठन-पाठन पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस मामले में बीईओ की रिपोर्ट पर स्कूल के सहायक अध्यापक को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।
Ankita Bhandari Murder Case के आरोपी पर अब क्यों दर्ज हुई FIR?