Uttarakhand Accident News: पौड़ी से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि दुगड्डा से आगे कोटद्वार की ओर जा रही बस जब आमसौड़ के नजदीक दो पुलिया क्षेत्र में पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस मलबे पर फिसलती चली गई। इस दौरान बस कई मीटर तक स्लिप होकर खाई की ओर बढ़ गई।
घटना के समय रोडवेज बस में 32 यात्री सवार थे। बस को खाई की तरफ जाता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस रेलिंग पर ही अटक गई और खाई में नहीं गिरी। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
गाड़ी पर सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बरसात के समय में कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग मलबा आने की वजह से संवेदनशील बना हुआ है, जिसके चलते जगह-जगह फिसलन देखने को मिल रही है। वहीं रोडवेज अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ी में दिल्ली भेज दिया गया है।
कुमाऊं में बारिश बनी आफत, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा