Police Busted Bell Thief Gang: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में कुछ दिनों से मंदिरों से घंटियों के चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं, जिससे लोगों में काफी गुस्सा था। अब कोतवाली पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए घंटी चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध एचआर वाहन नंबर धूमाकोट क्षेत्र से दुगड्डा कोटद्वार की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दुगड्डा में वाहन को रोक लिया।
चेकिंग के दौरान वाहन से बड़ी संख्या में घंटियां, ब्लेड, कटर और प्लास बरामद हुए हैं। पुलिस ने वाहन में सवार सभी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये चोर बड़े-बड़े मंदिरों को निशाना बनाते थे और घंटियां चोरी किया करते थे।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें विपिन कोहली (30 वर्ष), नीरज कौशिक (24 वर्ष) और मूल चंद पाल (35 वर्ष) शामिल हैं। विपिन पौड़ी गढ़वाल जिले के थैलीसैंण थाना क्षेत्र के ढोण्ड गांव का रहने वाला है। वहीं, नीरज हरियाणा के रोहतक जिले के सापला थाना अंतर्गत कुलताना गांव का निवासी है। मूल चंद पाल यूपी के कानपुर जिले के डेहरापुर थानांतर्गत नत्थू जल्ली का रहने वाला है।
वन विभाग के कर्मी खुद गुलदार को करेंगे ढेर, एसएसबी से मिलेगा प्रशिक्षण
पुलिस ने जब पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सतपुली थाना क्षेत्र में स्थित डांडा नागराजा और धूमाकोट थाना क्षेत्र में स्थित सल्ट महादेव मंदिर से घंटियां चोरी की हैं।
आरोपियों के पास से 44 घंटियां बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से सल्ट महादेव मंदिर से चोरी की गई पीतल की 25 और डांडा नागराजा मंदिर से चोरी की गई 19 घंटियों समेत कई सामान बरामद किए हैं। विपिन ने दोनों आरोपियों की चोरी करने में मदद की।