Pauri People Suffering From Toxic Fumes: पौड़ी श्रीनगर नेशनल हाईवे के वार्ड नंबर-8 के समीप कूड़ा डाला जा रहा है। शहर का 14 मैट्रिक टन कूड़ा जनता के लिए नासूर बन गया है। हालात ये है कि कूड़े के ढेर में हर रोज आग लगने से उठ रहे धुएं के गुब्बार ने अब आस-पास रह रहे कई बुजुर्ग लोगों को अस्थमा का मरीज बना डाला है। जहरीली हवा और प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। सांस फूलने पर ऐसा लगता है जैसे शरीर में ऑक्सीजन कम हो रही है।
कूड़े के ढेर में लगी आग से उठने वाले धुएं से कई बच्चों के आंख में जलन और खांसी की शिकायत भी उत्पन्न होने लगी है। कूड़े के ढेर की वजह से लोगों को कई प्रकार की बीमारी पकड़ रही है। जिस स्थान पर कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है, उस इलाके के लोग कई बार शहरभर का कूड़ा इस स्थान पर डाले जाने का विरोध दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन पालिका की स्थाई ट्रैचिंग ग्राउंड की प्रोसेस फिलहाल जारी है। इस जहरीले धुएं के कारण लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
वहीं लोग कूड़े के दुर्गंध और हर रोज कूड़े के ढेर में लग रही आग के कारण फैल रहे धुएं से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में यहां निवास करने वाले लोगों को अस्तपाल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आए दिन कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में धुआं फैल जाता है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय निवासी यहां से पलायन का मन बना चुके हैं।
AFG ने NZ को किया बाहर, अब IND से होगी टक्कर; क्या बोले कोच?