Pauri News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत रामपुर और आसपास के गांव में हो रहे टनल निर्माण और अन्य कार्यों से ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। टनल निर्माण के दौरान हो रही ब्लास्टिंग से आसपास के गांवों मे दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। इससे ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी निर्माणदाई संस्था से की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में आज आसपास के सभी ग्रामीणों ने एकत्र होकर मार्ग पर जाम लगाते हुए आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया। इसके साथ ही कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
Pauri News : ग्रामीणों ने कंपनी पर लगाए आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे परियोजना निर्माण शुरू होने से पहले कंपनी के द्वारा वादा किया गया था कि उनकी जो भी समस्या होगी, उनका समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग से उनके घरों पर दरारें पड़ रही हैं। इसके साथ ही उनके प्राकृतिक जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते उनके पशुओं के लिए पानी और चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है।
प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की टीम ने खानापूर्ति के लिए गांव के घरों का निरीक्षण तो किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी के द्वारा बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता देते हुए अच्छी आमदनी के साथ उन्हें रखा जा रहा है। स्थानीय लोग, जिनको रोजगार देने की बात कही जा रही है, उनकी आमदनी भी काफी कमी रखी गई है।
बेरोजगार संघ के सचिव ने मंत्री की बैठक में किया हंगामा, लगाए गंभीर आरोप
लोगों ने दी चेतावनी
लोगों ने रास्ते को जाम करते हुए रेलवे परियोजना के जितने भी वाहन हैं, उनकी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वह कार्य को आगे होने नहीं देंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ITBP के जवानों ने लोगों को किया जागरूक