Pauri Garhwal Viral Video: जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक में साधुओं को महिला द्वारा डंडे से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जांच के आदेश दिए है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने दो साधुओं को घेरा हुआ है और उन्हें एक महिला डंडे से मारती हुई दिख रही है।
Pauri Garhwal Viral Video का पूरा सच
महिला वीडियो में कहती हुई नजर आ रही है कि दोनों साधु अन्य धर्म के हैं और वे साधुओं का वेश धारण कर गांव में चोरियों की वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। महिला दोनों साधुओं से उठक-बैठक भी करवा रही है। दोनों साधुओं को दोबारा न दिखने की हिदायत भी दी जा रही है।
Pauri Garhwal Viral Video का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम को इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रूड़की में दिनदहाड़े बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ
रूड़की में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। हालांकि, चोरी की ये घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि रुड़की में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का डर है। रूड़की में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला बीते दिन मंगलवार को सामने आया है। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक बाइक चोर ने खुली चुनौती दी है।
Haridwar: कांवड़ियों के कंधे पर महादेव, ‘बाहुबली’ का भी दिख रहा क्रेज
रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक डेंटल क्लिनिक है। डेंटल क्लीनिक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र जमारूद्दीन काम करता है। नदीम प्रति दिन की तरह मंगलवार को क्लीनिक पर आया और अपनी केटीएम बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चला गया। इसके बाद नदीम दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए क्लीनिक से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। इससे उसके होश उड़ गए।
कांवड़ियों ने काटा जमकर बवाल, ई-रिक्शा और ट्रक में की जमकर तोड़फोड़
हालांकि, चोरी की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद नदीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उसकी केटीएम बाइक एक अज्ञात चोर पैदल लेकर जा रहा है और कुछ दूर चलने के बाद बाइक स्टार्ट कर बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद नदीम द्वारा अज्ञात चोर को आसपास तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, शातिर चोर ने रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी से दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।