Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने लिए बीजेपी और कांग्रेस अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। देवभूमि में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके लिए दोनों दल लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, लेकिन इसी बीच अब सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है । पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने जारी किया वीडियो
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी शराब बांटकर चुनाव जीतना चाहती है, जिसका ताजा उदाहरण कल लोकसभा क्षेत्र में पकड़ी गई 9000 शराब की पेटियां हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी को पूरा सरकारी संरक्षण मिल रहा है। सरकारी मशीनरी की मिली भगत से ही इतनी अधिक मात्रा में शराब पहाड़ों तक पहुंच रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जारी किया वीडियो
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) April 13, 2024
गोदियाल ने भाजपा पर लगाया घर घर शराब पहुंचाने का आरोप
पौड़ी गढ़वाल से प्रत्याशी हैं गणेश गोदियाल@INCUttarakhand @UKGaneshGodiyal#paurigarhwal#Uttarakhand #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/71fa1mfn0c
‘शराब के बल पर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी’
गणेश गौदियाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी शराब के बल पर चुनाव जीतना चाहती है, जबकि शिकायत करने के बाद भी प्रशासनिक अमला उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
‘चुनाव जीतने के लिए धन बल का इस्तेमाल कर रही बीजेपी’
गणेश गोदियाल द्वारा लगाए गए इस आरोप का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए धन बल का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही, घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है । जोशी ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में शराब पहुंचने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है।
चुनाव आयोग से की गई मामले की शिकायत
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को वीडियो उपलब्ध करा दी गई है। अब इसका संज्ञान चुनाव आयोग को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार को देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखला कर इस तरीके की हरकत कर रही है, जो देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रही है ।
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं, उसके अगर साक्ष्य हैं तो पेश करे। बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस जिस शराब का हवाला दे रही है, उससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है, जिसकी हताशा में उसके नेता बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं।
पौड़ी गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) April 13, 2024
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल ने कहा- सबूत पेश करे कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया घर-घर शराब पहुंचाने का आरोप@BJP4UK #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/aFMPjOJ9pT
आचार संहिता लगने के बाद से ही कांग्रेस भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है। अब देखना होगा कि आगामी चुनाव में जनता कमल का फूल खिलाती है या कांग्रेस के ‘हाथ’ पर मतदान कर उसे विजय बनाती है ।