Drunken Teacher Viral Video: पौड़ी गढ़वाल जिले के कोट ब्लॉक स्थित एक स्कूल के शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल आने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ग्रामीण शिक्षक पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जता रहा है। बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जब शिक्षक शराब के नशे में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी जनपद के कई स्कूलों में शिक्षक शराब के नशे में झूमते हुए नजर आ चुके है।
Drunken Teacher Viral Video: शिक्षक ने कहा- जो करना है, कर लो
वायरल वीडियो में कोट ब्लाक के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राणाकोट के शिक्षक एक ग्रामीण से बातचीत कर रहे हैं, जिसमें ग्रामीण द्वारा शिक्षक पर नशे में स्कूल आने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, शिक्षक को आरोपों से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो भी करना है, कर लो।
‘पढ़ाना बस में नहीं है, तो रिजाइन कर दो‘
ग्रामीण को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शिक्षक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहा है, लेकिन खुद नशे की हालत में स्कूल आ रहा है। उसकी वजह से अन्य टीचर भी बदनाम हो रहे हैं। ग्रामीण यह भी कह रहा है कि अगर आपके बस में पढ़ाना नहीं है तो रिजाइन कर दीजिए। आपकी वजह से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
सीएम योगी के भाई को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता पर आरोप
Drunken Teacher Viral Video का डीएम ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने सीईओ को जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि स्कूल के दौरान शिक्षक का शराब पीना निराशाजनक है। पूरे मामले की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।