Tiger Scare In Pauri Garhwal: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तहसील में गुलदार के आतंक के बाद अब बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है। बाघ के बढ़ते आतंक को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने द्वारीखाल के 9 स्कूलों को 23 और 24 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। यह फैसला स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
पौड़ी के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने यह आदेश जारी किया। यह फैसला जाखणीधार के उप-जिला मजिस्ट्रेट और द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अनुरोध पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया है।
जाखणीधार के उप-जिला मजिस्ट्रेट और द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को सुबह 7 बजे द्वारीखाल क्षेत्र के थांगर गांव में एक छात्र पर बाघ ने हमला कर दिया था, वह बच्चा घायल हो गया है। वहीं, थांगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पास भी बाघ देखा गया।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए द्वारीखाल क्षेत्र के 9 विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को छुट्टी रहेगी ।
पिछले महीने पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने एक बालक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
अखिलेश यादव का संतों ने फूंका पुतला, कहा – माफी मांगें नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन