Rain in Pauri: पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। बिरोंखाल के अंतर्गत आने वाले सुकई गांव के आसपास हो रही भारी बारिश से मलबा लोगों के घरों के अंदर घुसने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 22 मई को ओलावृष्टि और बदल फटने से उनके गांव समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों आदि को नुकसान पहुंचा था। वहीं, फिर से हो रही बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया।
Rain in Pauri: भारी बारिश से ग्रामीण परेशान
ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने कहा कि पहले भी उनके क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई थी और जिस तरह से फिर भारी बारिश हो रही है, ग्रामीणों के घरों के अंदर तक बारिश का पानी और मलबा चला गया है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि इस संबंध में ठोस कार्य योजना बनाई जाए। इसके साथ ही यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मानसून सीजन में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर जल्द कार्य किया जाय।
रुद्रप्रयाग में उफान पर अलकनंदा नदी, शिव मूर्ति तक पहुंचा पानी
Rain in Pauri: जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिए निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का आंकलन करें। जो भी जरूरत हो, उसकी पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाए। उन्होंने एसडीएम से कहा कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और मानसून के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे। एहतियातन जो भी सावधानियां बरती जानी है, उस पर कार्य किया जाय।