Harela Festival Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य में आज हरेला पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व लोक संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का प्रतीक है। वन विभाग पौड़ी की ओर से कंडोलिया पार्क में हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी गढ़वाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरेला पर्व के महत्व और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस बार 385000 पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है और इसे एक जन आंदोलन के रूप में देखा जाएगा। 15 अगस्त तक सभी लोगों की भागीदारी से वृक्षारोपण किया जाएगा।
वहीं डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोष्ठी के बाद विभिन्न क्षेत्रों, बीटों में वृक्षारोपण किया जा रहा है, साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण में प्रतिभाग करें और उनके संरक्षण की भी शपथ लें। ताकि, आने वाली पीढ़ी को भी वृक्षों के प्रति प्रेम हो और सभी मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें।
उत्तराखंड में हरेला पर्व की धूम, वृक्षारोपण कर लोगों को किया गया जागरूक