Garhwal Commissioner Held A Meeting: गढ़वाल कमिश्नर ने गुरूवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ पौड़ी में बैठक की। इस बैठक में अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस बैठक के आयोजित होने से दो दिन पूर्व ही सभी मंडलीय अधिकारियों को बैठक की सूचना दे दी गई थी, लेकिन फिर भी बैठक से दोनों अधिकारी गायब रहे। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
फील्ड विजिट करें अधिकारी (Garhwal Commissioner Held A Meeting)
वहीं विभागीय समीक्षा बैठक में पशु पालन विभाग, रेशम विभाग समेत कई विभागों की परफॉर्मेंस खराब रही, जिस पर गढ़वाल कमिश्नर नाराज नजर आए। कमिश्नर ने कई मंडलीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने फील्ड विजिट बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
बुधवार को पौड़ी जिला अस्पताल का किया था निरीक्षण
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी में पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों के साथ भी बात की। वहीं निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दवा का स्टॉक रजिस्टर और लैब आदि का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय के सामने कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने की बात रखी। इसी बीच विनय शंकर पाण्डेय ने जिला अस्पताल में साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने अस्पताल संचालकों को संबंधित नोटिस भेजने की बात कही।
मसूरी में बारिश का कहर, भूस्खलन के कारण कई सड़कें और रास्ते अवरुद्ध