Drunk Policeman Damaged 5 Vehicles: पौड़ी शहर के तारालॉज से एजेंसी तक जाने वाले पैदल व दोपहिया मार्ग पर देर रात को शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी अपना चौपहिया वाहन जबरन ले गया।
नशे में धुत पुलिसकर्मी ने इस दौरान पांच बाइकों को नुकसान पहुंचाया। नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रास्ते में ही कार फंसा दी।
बीच रास्ते में कार फंसने से पैदल आवाजाही करने वाले लोगों और दो पहिया वाहनों से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
स्थानीय युवा मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति जो पुलिस विभाग में कार्यरत है, शराब के नशे में इस रास्ते से अपने चार पहिया वाहन को ले जा रहा था।
मोहित ने बताया कि यह रास्ता मात्र पैदल और बाइक के लिए बनाया गया है, लेकिन व्यक्ति शराब के नशे में इतना धुत था कि वह अपने वाहन को जबरन इसी रास्ते ले गया, जिस कारण वह आगे जाकर फंस गया।
बीच रास्ते में वाहन के फंसने के कारण बाइक वालों व पैदल यात्रा करने वाले लोगों के लिए रास्ता ही नहीं बचा और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने तहसील में दिया धरना, कहा- वसीम मामले की हो CBI जांच