CM Dhami Held a Meeting: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी पहुंचकर विकास भवन सभागार में मंडल स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्य और मानसून सीजन की चुनौतियों से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन नो पेंडेंसी के सिद्धांत के आधार पर किया जाए। इस अवसर पर ₹133 करोड़ की 158 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
सीएम ने कहा कि मानसून सीजन में अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और तत्परता दिखाकर आपदा के हालातों से निपटें। सीएम ने कहा की लैंडस्लाइड की घटनाएं अधिक हो रही है, जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है, जिससे घंटों सड़कें बाधित हो रही हैं और यात्री की मुसीबत बढ़ रही है, ऐसे में बिना देरी किए सड़कों को खुलवाने का कार्य लोक निर्माण विभाग और बीआरओ टीम करे।
सीएम ने समीक्षा बैठक से पहले 133 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण भी किया। सीएम ने पर्यटन की दिशा में पौड़ी का विकास करने के निर्देश जिलाधिकारी और पर्यटन अधिकारी को दिए। सीएम ने जनता की जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से हो, इसके लिए गढ़वाल कमिश्नर समेत मंडल स्तरीय अधिकारियों को अधिक समय पौड़ी में बैठने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दिशा में भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही लंबित विकास कार्य को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। सीएम ने सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, यमकेश्वर के विधायक रेणु बिष्ट उपस्थित थे।
Sourav Ganguly Birthday: एक एड के लिए इतनी फीस लेते हैं ‘दादा’