Student Kidnapping Case: शिक्षक दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों अन्य संस्थानों में शिक्षकों को सम्मानित करने और इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पौड़ी जनपद के एक ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने सभी शिक्षकों का नाम खराब करने का प्रयास किया है।
मामला पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक का है, जहां पर 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपहरण कर लिया गया।
परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी बेटी की उम्र 17 वर्ष और 6 माह है। शिक्षक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया।
थलीसैंण थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रा को कोटद्वार से बरामद किया। पौड़ी पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद पौड़ी के थलीसैंण से क्षेत्र में विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा अपनी छात्रा का अपहरण किया गया। पुलिस को दी गई तहरीर के बाद पुलिस द्वारा बालिका की खोज कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कवि शैलेश लोढ़ा ने गंगा में विसर्जित कीं पिता की अस्थियां, रामदेव भी रहे साथ में