Mussoorie News: मसूरी वन प्रभाग कार्यालय में मसूरी के आसपास के लैंडस्लाइड और डिग्री डेट एरिया के उपचार के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT), नई दिल्ली द्वारा निर्देश जारी करने के बाद शासन, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, भूगर्भ, नगर पालिका परिषद मसूरी के द्वारा बैठक की गई। बैठक में मसूरी के नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में डिग्री डेट एरिया में उपचार के लिए एरिया चिन्हित किए गए और कार्य योजना पर विचार किया गया।
टीम द्वारा मसराना, कफलानी, बाटा गाड, जबरखेत, सिविल अस्पताल के निचले वाले इलाके, बाईपास रोड जेपी बैंड के पास, टिहरी बस अड्डे का निरीक्षण किया गया। इसे लेकर टीम द्वारा संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मसूरी लंढौर बाजार में हुए भू धंसाव का एनजीटी ने स्वयं संज्ञान लिया था। वहीं, सभी संबंधित विभागों से भू धंसाव के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गए थे।
मसूरी जाएं तो ट्रैफिक नियमों का करें पालन, ड्रोन के माध्यम से कट रहे ऑनलाइन चालान
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मसूरी वन विभाग के रेंजर एस पी गैरोला ने बताया कि गत वर्ष लंढौर बाजार के धंसने की खबर को एनजीटी ने स्वतः ही संज्ञान लिया था और अंदेशा जताया था कि मसूरी में कहीं जोशीमठ वाली स्थिति तो पैदा तो नहीं हो रही। इसके बाद एनजीटी द्वारा सभी संबंधित विभागों को मसूरी में भू धंसाव को लेकर चिन्हित जगहों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे, जिसके अनुपालन में टीम के सदस्यों द्वारा भू धंसाव क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जायेगी।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन रामशरण शर्मा, एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी, एसडीओ वन विभाग उदय गौड़, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, एसके डिमरी, अंकित थपलियाल, आशीष प्रकाश, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, रेंजर अधिकारी एसपी गैरोला आदि मौजूद थे।
वनों के पौधों से इत्र बनाने को लेकर मसूरी में आयोजित हुआ सम्मेलन