Woman Dies After Giving Birth: रुड़की के निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
रुड़की के ईदगाह चौक के पास स्थित माही हेल्थकेयर सेंटर के नाम से निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी कराने आई महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस को हंगामा शांत करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने CCTV कैमरे की DVR कब्जे में ले ली है और जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक महिला कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुड़की के पूरनपुर गांव जिला हरिद्वार निवासी कविता का इमलीखेड़ा गांव निवासी मोहित के साथ दो साल पहले विवाह हुआ था।
चार दिन पहले कविता की डिलीवरी होनी थी, जिसके चलते महिला को शहर के ईदगाह चौक के पास माही हेल्थकेयर सेंटर के नाम से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
आरोप है की अस्पताल के डॉक्टर ने दो दिन पहले महिला की डिलीवरी करा दी, जिसके बाद आज महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से आज ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। भारी भीड़ अस्पताल के सामने धरना दे रही है। मृतक के परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। वहीं अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए।
चमोली में कानून-व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन करें, HC ने SP को दिया आदेश