उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार इस समय जंगली जानवरों की दहशत में है। रिहायशी इलाकों की गलियों में आए दिन हाथियों का झुंड देखने को मिलता है। जिससे लोग चैन की नींद सोना भुल गए हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरिद्वार में आए दिन गली-गली हाथियों के घूमने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हरिद्वार में एक बार फिर सुबह के समय जंगली हाथियों का झुंड देखने को मिला जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
हरिद्वार में इस बार हाथियों का झुंड लक्सर रोड पर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में देखने को मिला। इस बार भी सुबह का ही समय था। लोग घरों में सो रहे थे और हाथी गलियों में घूमने रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। हथियों की चहलकदमी की वजह लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। हाथियों का ये झुंड तो कॉलोनी से निकल गया लेकिन इन हाथियों का खौफ अभी भी लोगों के मन में बैठा है।
अब आप इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए।
यहां किस तरह से रिहायशी कॉलोनी में हाथियों का झुंड टहल रहा है। कॉलोनी में एक गाड़ी भी खड़ी हुई है। वो तो गनिमत रही कि हाथियों का झुंड वहां से शांती से गुजर गया। नहीं तो हाथी को गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा सकते थे।
चलिए अब आपको शिव विहारी कॉलोनी का ही कुछ दिन पहले का वीडियो दिखाते हैं।
तब हाथियों की झुंड लाइन लगातार गलियों में घूम रहा था। हाथियों का ये दल जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में घुस आया है। शिव विहार कॉलोनी के लोग लगातार हाथियों के खौफ का सामना कर रहे हैं। हाथियों के दल के गलियों में घूमने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में गश्ती दल को तैनात किया जाए और हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के इंतजाम किए जाएं।