Badrinath Manglaur Assembly By-election Result 2024: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए। दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया है। यह उपचुनाव चमोली की बद्रीनाथ और हरिद्वार की मंगलौर सीट पर हुआ था। अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है।
Badrinath Manglaur By-election Result: हरीश रावत ने क्या कहा?
हरीश रावत ने कहा कि श्री बद्रीनाथ जी की कृपा से हम बद्रीनाथ भी जीत गए हैं और मंगलौर भी जीत गए हैं। इस जीत में जनता जनार्दन की बहादुरी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया का भी बहुत बड़ा हाथ है। बीजेपी मतदान का अपहरण करना चाहती थी, डकैती डालना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया की सतर्कता ने ऐसा नहीं होने दिया।
हरीश रावत ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी केवल दो बूथों पर कब्जा कर पाई, नहीं तो उनकी सभी बूथों पर कब्जा करने की योजना थी। उन्होंने कहा कि आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही से विपक्ष अपना कार्य करेगा और मुद्दों को उठाएगी तो जनता आने वाले 2027 में फिर एक बार कांग्रेस को मौका देगी।
कान पकड़ा, माफी मांगी… अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों को गंगा सभा ने यूं सिखाया सबक
हरीश रावत ने कहा कि बद्रीनाथ जी ने साफ-साफ कहा है कि बीजेपी वाले नकली हिंदू और भक्त है। ये भक्ति का भावना का शोषण करते हैं। वे हम सभी के हृदय में वास करते हैं। उन्हें आडंबर नहीं पसंद है। यही वजह है कि बीजेपी को अयोध्या में भी हार मिली थी। अब बद्रीनाथ में भी उन्हें हार मिली है।
Badrinath Manglaur By-election Result: बीजेपी को मिली हार
मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 1449 वोटों से हरा दिया है। निजामुद्दीन को 32 हजार 710, जबकि करतार सिंह भड़ाना को 31 हजार 261 वोट मिले। वहीं, बसपा के उबेदुर रहमान 19,552 वोट ही पा सके।
दूसरी तरफ, बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। पार्टी के प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 5224 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को हराया। भंडारी को 22 हजार 601, जबकि बुटोला को 27 हजार 696 वोट मिले।