कंधे पर कांवड़, कांवड़ पर गंगा जल से भरे दो बड़े बड़े कैन और कांवड़ पर सजी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर। ये आस्था अपने आराध्य भगवान शिव के लिए हरिद्वार में उमड़ी है। मौका है शारदीय कांवड़ यात्रा का जहां महादेव की भक्ति में लीन हजारों भक्त हर की पैड़ी पर पहुंचे हैं।
कांवड़ यात्रा में आस्था के सैलाब के बीच ये हैं बीजेपी के श्रवण कुमार जी हां, यही नाम दिया है लोगों ने इन्हें। वो इसलिए क्योंकि कांवड़ की इस कठिन साधना से ये बीजेपी को अबकी बार 4 सौ पार करवाना चाहते हैं। गंगा जल से महादेव को नहलाने से पहले ही इन्होंने संकल्प ले लिया था कि वो भोलेनाथ से बीजेपी की बंपर जीत ही मांगेंगे।
इसलिए चुनावी मौसम में शिव भक्ति की ये तस्वीर हर किसी को लुभा रही है। कंधे पर कांवड़ उठाकर दो युवक यूपी के अमरोहा से हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा जल लाने पहुंचे। 1 दो नहीं बल्कि पूरे 51 लीटर गंगा जल लिया और पैदल अमरोहा की तरफ रवाना हो गए। ये अमरोहा के विपुल और रवि हैं। जिन्होंने अपनी कांवड़ पर योगी मोदी की तस्वीर सजा रखी है।
मतलब एक ही तस्वीर में शिव की भक्ति भी है और सियासत की शक्ति भी। लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान तो अभी नहीं हुआ है। लेकिन सभी दलों ने प्रचार अभियान को रफ्तार दे दी है। बीजेपी ने तो 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी पहले से दावा कर रही है कि अबकी बार 400 से ज्यादा सीटें लोकसभा के चुनाव में लाएंगे। अमरोहा के विपुल और रवि मोदी और योगी के पहले से फैन हैं। तो इस शारदीय कांवड़ यात्रा में महादेव से बीजेपी के लिए 400 से ज्यादा सीटें ही मांग ली हैं। यही नहीं ये दोनों ये भी चाहते हैं कि इस बार गृह मंत्री अमित शाह की जगह योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री की कुर्सी संभालें।
इनके मन की मुराद पूरी होगी या नहीं, ये तो महादेव ही जानें। लेकिन आस्था की तस्वीरों के बीच से आई ये तस्वीर हर किसी को लुभा रही है।