Acharya Kullam: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। वह हरिद्वार के पतंजलि स्थित आचार्यकुलम में वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे।
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि की तर्ज पर ही हरियाणा में भी पतंजलि आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाया जाएगा जो हरिद्वार से भी बड़ा भव्य और दिव्य रूप होगा।
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी योग गुरु बाबा रामदेव की बात का समर्थन करते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद करने का स्वामी रामदेव को आश्वासन दिया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा की आज पतंजलि आचार्यकुलम के 12 वें स्थापना दिवस पर मुझे हरिद्वार में आने का मौका मिला है और यह मेरा सौभाग्य है कि आचार्य कुलम की स्थापना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
आज मैं भी इसके स्थापना दिवस पर हरिद्वार आया हूं और आज के दिन हरियाणा के लिए एक बहुत ही बड़ी घोषणा योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव ने की है। उन्होंने कहा है कि वह हरिद्वार से बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम हरियाणा में बनाने जा रहे हैं, जिससे कई देश से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने हरियाणा आएंगे।
वहीं, इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आज आचार्यकुलम के स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा में हरिद्वार से भी भव्य आचार्यकुलम की आधारशिला बनाने की घोषणा की है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधारशिला भी हरियाणा में दिखने लगेगी।
स्वामी रामदेव ने कहा कि 1 लाख से अधिक बच्चे इस आचार्यकुलम में शिक्षा तो ग्रहण करेंगे। बच्चे अपने चरित्र का निर्माण किस तरह से कर सकें और किस तरह से देश के लिए कार्य कर सकते हैं, यह सब सिखाया जाएगा।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख के पार