SDRF Saved The Lives Of 14 Kanwariyas In Haridwar: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। शिव भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए कांवड़ यात्रा निकालते हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते इन दिनों सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पिछले दो दिनों में जल भरने आए 14 कांवड़िए गंगा नदी में बह गए थे, जिन्हें SDRF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद डूबने से बचाया।
नदियों का बढ़ा है जलस्तर
इन दिनों प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कांवड़िए पुलों पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा रहे हैं। इस दौरान कांवड़िए लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। बुधवार को SDRF और जल पुलिस ने गंगा में डूब रहे सात कांवड़ियों को रेस्क्यू किया।
हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे कांवड़िए (SDRF Saved The Lives Of 14 Kanwariyas In Haridwar)
शहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। मेले के कारण हर की पैड़ी पर कांवड़ियों का हुजूम जमा रहता है। हर की पैड़ी और आसपास के घाटों पर बड़ी संख्या में कांवड़िए पुलों पर चढ़ रहे हैं और वहीं से गंगा में छलांग लगा रहे हैं। हर की पैड़ी से गंगा में कूद कर कांवड़िए घाटों पर मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को स्टंट दिखाने के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा दे रहे हैं। कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, लेकिन हर की पैड़ी और आसपास के घाटों पर तैनात पुलिस गंगा में कूदते कांवड़ियों को रोक नहीं पा रही है।
कांवड़ियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (SDRF Saved The Lives Of 14 Kanwariyas In Haridwar)
हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर जल भरने आया कांवड़िया करण पुत्र देवेंद्र उम्र 27 वर्ष, पता फरीदाबाद, हरियाणा, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर SDRF टीम के जवान प्रदीप रावत, आशिक अली, शिवम सिंह व लक्ष्मण चौहान ने कड़ी मशक्कत के बाद उस युवक का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
कांगड़ा घाट पर कांवड़िया रोहित निषाद, उम्र- 33 साल, पुत्र जगदीश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश भी जल लेने के दौरान डूब रहा था, जिसे SDRF के जवान प्रदीप रावत, अनिल कोटियाल, एफएम लक्ष्मण चौहान व एफएम संदीप सिंह द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया।
एक और अन्य घटना कांगड़ा घाट की ही है। कांगड़ा घाट पर नागेश्वर पुत्र श्री संजय, उम्र 23 वर्ष, पता मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रिया पुत्री यशपाल उम्र 19 वर्ष, पता फतेहाबाद, हरियाणा व पवन पुत्र अमरीक सिंह, उम्र 21 वर्ष, पता फतेहाबाद, हरियाणा भी जल भरने आए थे, ये तीनों भी कांगड़ा घाट पर डूब रहे थे। घाट पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से थ्रू बैग के माध्यम से तीनों कांवड़ियों को बचाया।
उत्तरकाशी का 76 करोड़ रुपये से होगा विकास, पिछली बार से 8 प्रतिशत अधिक
कांगड़ा घाट पर अंसुल कुमार पुत्र धर्मकुमार, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार व रोहित निषाद, निवासी- अयोध्या, उत्तरप्रदेश भी नदी में डूब रहे थे, नदी में डूबते हुए उन्हें SDRF के जवानों ने देखा। जवानें ने नदी में कूदकर दोनों को बचाया। ऋषिकेश में रामझूला पुल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप पुत्र श्री रामनाथ, उम्र- 25 वर्ष, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात SDRF जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुंचकर उसका रेस्क्यू कर उसे बचाया।