Roorkee Crime News: रुड़की में एआरटीओ कार्यालय के पास चारधाम यात्रा पर जाने वाले टैक्सी संचालकों से तय फीस से कई गुना अधिक वसूली की रही थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद एआरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इससे एआरटीओ कार्यालय के आसपास मौजूद दलालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही, मौके से 5 लैपटॉप और कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।
वाहन चालकों से वसूला जा रहा चार से पांच गुना पैसा
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते सभी आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड और वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसका फायदा उठाते हुए दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार से पांच गुना पैसा वसूल कर अवैध वसूली कर रहे हैं।
एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान
अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद ARTO रुड़की एल्विन रॉक्सी और रुड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एआरटीओ ऑफिस के बाहर छापेमारी की गई। अचानक पुलिस व परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस द्वारा 6 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
मामले में मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लैपटॉप, भारी मात्रा में वाहन संबंधित दस्तावेज, आरसी व डीएल,ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि ग्रीन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।