River Rafting: ऋषिकेश की गंगा घाटी में व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए उत्साहित सैलानियों के लिए थोड़ा मायूसी देने वाली खबर आई है। साल की दूसरे सीजन की राफ्टिंग 1 सितंबर से नहीं शुरू होगी।
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर व्हाइट रिवर राफ्टिंग पर रोक लग जाती है, जिसके चलते राफ्टिंग कंपनियां 3 महीने काम बंद कर देती है। सीजन की दूसरी राफ्टिंग 1 सितंबर से शुरू होती है,लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से अभी तक रीवर राफ्टिंग के लिए कोई तैयारियां नहीं की गई है, इसका सबसे बड़ा कारण गंगा बढ़ता जलस्तर है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर पर्यटन विभाग की ओर से 1 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है। पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं और यह सिलसिला अभी आगे कुछ और दिन चलेगा। इसलिए अभी राफ्टिंग पर 15 दिन तक ब्रेक लगा रहेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होगी।
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि पहाड़ों में लगातार बरसात से अभी गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बहरहाल टीम जलस्तर कि रेकी करेगी, उसके बाद ही राफ्टिंग संचालन करवाया जाएगा। लगभग 15 दिन के अधिक समय बाद राफ्टिंग शुरू होने की सम्भावना है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रबंधन के लिए स्पोर्टस पोर्टल और एप होगा डेवलप