Ring Road Work In Haridwar: हरिद्वार में बन रही 15 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। बहादराबाद से श्यामपुर कांगड़ी को जोड़ने वाली रिंग रोड को इस साल के अंत तक बनकर तैयार होना था, लेकिन निर्माण काम धीमी गति से होने के कारण 2025 में ही रिंग रोड का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रही रिंग रोड में 16 अंडरपास बनाए जाएंगे।
एनएचएआई के द्वारा करीब 2 साल पहले रिंग रोड का निर्माण शुरू किया गया था। निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण और कई जगहों पर अंडरपास खोलने की मांग को लेकर निर्माण कार्य की गति प्रभावित हुई। इस रिंग रोड के तैयार हो जाने के बाद हरिद्वार में दिल्ली देहरादून हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी हद तक काम हो जाएगा।
जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता रिंग रोड रही है क्योंकि रिंग रोड के बन जाने से हरिद्वार में जाम की स्थिति में सुधार होगा। पिछले सालों में भी देखा गया है कि हरिद्वार में आने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका उपाय रिंग रोड ही है। उन्होंने बताया कि लगातार हमारे द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जा रही है। संभावना है कि 2025 अगस्त तक यह रिंग रोड का कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन हमारा प्रयास है कि उससे पहले ही रिंग रोड बनकर तैयार हो जाए तो यह हरिद्वार की जनता के लिए अच्छा होगा।
ऋषिकेश का ये घाट है तीन पवित्र नदियों का संगम, पढ़ें पूरी खबर