श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IIT रुड़की की मेस का बुरा हाल, खाने में कूदते दिखे चूहे; छात्रों ने किया हंगामा

IIT रुड़की में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। छात्रों का कहना है कि राधा-कृष्ण भवन की कैंटीन में खाने में चूहे कूदते हुए दिखे हैं। कैंटीन में सब्जी की कढ़ाई और कूकर में जिंदा चूहे कूद रहे थे।
Rats Found In Food

Rats Found In Food: देश की नामचीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर विवादों में बना रहता है। दरअसल, आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में कूदते-फांदते दिखाई दे रहे हैं।

यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, इसकी वजह से 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है।

IIT रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। इस दौरान छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे तो उन्होंने मेस की किचन में जाकर देखा तो चूहे खाने में टहल रहे थे।

इस दौरान छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि इतना बड़ा संस्थान होने के बाद भी यहां पर साफ-सफाई नहीं रखी जाती है।

वहीं इस खाने से छात्र बीमार भी पड़ सकते है। इस दौरान छात्रों की खाना बनाने वाले कर्मचारियों के साथ भी जमकर बहस हुई। हालांकि कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

आईआईटी रुड़की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने संस्थान की तरफ से प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि आईआईटी रुड़की ने छात्र भोजन सुविधाओं के संचालन में अनियमितताओं के बारे में हाल ही में लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से नकार दिया है।

संस्थान सभी संविदात्मक समझौतों के लिए एक सख्त और पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करता है। किसी तीसरे पक्ष द्वारा अनाधिकृत संचालन के दावे निराधार हैं। संस्थान ईमानदारी और छात्र कल्याण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम उचित तरीके से उठाए गए किसी भी विषय की समीक्षा करेंगे।

देहरादून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर किसने रखा सरिया?


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

IND vs NZ
IND vs NZ: रचिन रविंद्र का शतक, बेहद मजबूत स्थिति में कीवी टीम
Minor Girl Case
नाबालिग दुष्कर्म मामला: थराली में तनाव की स्थिति, मौके पर पुलिस बल तैनात
tungnath temple rudraprayag
तुंगनाथ मंदिर का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का काम करेगा CBRI, सर्वे हुआ पूरा
Railway Line Under Ganga In Haridwar
हरिद्वार में सूखा गंगा का पानी, अचानक दिखने लगा रेलवे ट्रैक; क्या चलती थी ट्रेन?
haridwar news: तीर्थ पुरोहितों ने युवक को पीटा
नॉनवेज बना रहे शख्स को तीर्थ पुरोहितों ने पीटा, वीडियो वायरल 
Leopard Kills Two Children
Uttarakhand News: गुलदार का आतंक जारी, दो बच्चों को बनाया निवाला