Uttarakhand By-Elections: मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। 10 जुलाई को मंगलौर उपचुनाव होना है और उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के चलते एसपी देहात के नेतृत्व में मंगलौर में सैकड़ों पुलिस के जवानों के साथ पूरे मंगलौर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र की जनता को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। इस मौके पर एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार के साथ कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि मंगलौर उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मंगलौर कस्बे व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सीएपीएफ, पीएसी, पीआरडी, होमगार्ड व पुलिस बल के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासी निर्भीक होकर स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव करें और पुलिस का सहयोग करें।
डीएम व एसएसपी ने उपचुनाव के चलते बैठक कर दिए निर्देश
10 जुलाई को मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसके चलते आईआईटी रुड़की के कन्वोकेशन हॉल में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने निर्देश देते हुए कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि जब तक मतदान पूरा न हो डयूटी स्थल नहीं छोड़ना है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने बताया कि उपचुनाव को लेकर मंगलौर विधानसभा को 2 सुपर जोन तथा 4 जोन में बांटा गया है। जिसमे करीब एक हजार फोर्स लगाई गई, ताकि चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके।
कांवड़ पटरी का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
आगामी 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। आज जिलाधिकारी हरिद्वार व एसएसपी हरिद्वार सहित जिले की टीम ने नारसन बॉर्डर पर पहुंचकर कांवड़ मार्ग व कांवड़ पटरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उनकी सुविधाओं को देखने के लिए कांवड़ पटरी और कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया है। पिछली यात्रा में चार करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार आए थे और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ये संख्या और अधिक बढ़ सकती है इसलिए उसकी पूरी तैयारिया कर ली गई हैं। हरिद्वार गंगाजल लेने आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।
चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी, आपदा सचिव ने दी जानकारी