Mobile Phone Recover By Haridwar Police: आज के समय में मोबाइल जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए हरिद्वार पुलिस लंबे समय से “ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल” अभियान चला रहा है। जिसके तहत साइबर सेल की एक विशेष यूनिट द्वारा लोगों के खोए हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए दिन-रात मेहनत की जाती है। लोगों को सिर्फ अपने खोए मोबाइल की सूचना निकटतम थाने में देनी होती है, उसके बाद इस विशेष यूनिट का काम शुरू हो जाता है, जो मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों से संपर्क स्थापित करते हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर हरिद्वार लाती है और लोगों को उनका मोबाइल वापस करती है। हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने विभिन्न कंपनियों के खोए 415 मोबाइल उनके स्वामियों को वापस किए।
415 मोबाइल ढूंढने में मिली सफलता
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर विगत पांच माह से “ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत साइबर सेल टीम द्वारा करीब 76 लाख रुपए से अधिक की कीमत के 415 मोबाइल फोन को ढूंढने में सफलता हासिल की है।
खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे
पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित एक समारोह में एसएसपी द्वारा अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक-एक कर सभी मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल सौंपे। जिनमें से कुछ फोन विभिन्न राज्यों से आए यात्रियों के व कुछ मोबाइल स्थानीय निवासियों के हैं। मोबाइल पाकर सभी के चेहरों की खुशियां देखने लायक थी।
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि हरिद्वार पुलिस की साइबर टीम द्वारा विगत लगभग 19 माह के भीतर करीब 3 करोड़ रूपये की कीमत के 1672 खोए मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा जा चुका है। जिनमें मुख्य आरक्षी विवेक यादव का महत्वपूर्ण योगदान है।
‘कपिल शर्मा शो’ का ये मशहूर एक्टर बेच रहा अंगूर, देखें वीडियो
बरामद किए गए फोन का विवरण
- Oneplus – 15
- Vivo – 96
- Infinix – 16
- Realme – 60
- Mi – 07
- Itel – 08
- Honour – 04
- iQoo – 05
- Lava – 04
- Techno – 12
- Nokia – 08
- Samsung – 39
- Oppo – 96
- Redmi – 45
- Total- 415
पिछले एक साल में जनपद वासियों के गुम हुए मोबाइल फोन को एसओजी की टीम द्वारा रिकवर कर एसएसपी द्वारा वितरित किए गए। लगभग 76 लाख के 415 फोन को टीम द्वारा अन्य राज्यों से रिकवर किया है। वहीं गुम हुए मोबाइल फोन मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
पुलिस ने रिकवर किए लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन
हरिद्वार जनपद में दर्ज हुए मोबाइल गुमशुदगी के मुकदमों में काम करते हुए एसओजी की टीम ने लगभग 76 लाख के 415 फोन को रिकवर किया है। एसएसपी ने फोन स्वामियों को गुम हुए फोन को वितरित किया। फोन पाकर फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम का आभार भी जताया। एसएसपी ने बताया कि पिछले एक साल में सैकड़ों लोगों ने थाने में अपने फोन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
रुद्रप्रयाग: डुगरी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, दो की मौत; तीन घायल
लोगों ने पुलिस का जताया आभार
एसओजी की टीम ने विभिन्न फोन को सर्विलांस पर लगाया था। गुम हुए फोन को टीम द्वारा अन्य राज्यों व जनपदों से रिकवर किए गए हैं। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा की अगर किसी का फोन गुम हो जाए तो वह तहरीर नजदीकी थाने या एसओजी कार्यालय में दे सकते है।