Police encounter in Haridwar: हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद फैक्टरी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों की शुक्रवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास 7 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम सिडकुल थाना क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए 5 लोगों को घायल कर दिया था, जिसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का जायजा लिया था। वहीं पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इस बाबत हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व दो बदमाशों ने एक फैक्ट्री के बाहर गोलियां चलाते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया था और आगे की अभी जानकारी जुटाई जा रही है।
देहरादून में रेलवे स्टेशन परिसर पर पथराव, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात