उत्तराखंड में नकली दवाएं बनाकर लोगों की जान से खेलने वालों की अब खैर नहीं। सेहत के सौदागर अब ना जेल जाने से बच पाएंगे ना ही मुनाफे की काली कमाई से महल खड़ा कर पाएंगे।
हरिद्वार के रुड़की में नकली दवाओं के गैंग के लीडर और उसके गुर्गों की करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया गया। नकली दवाओं के गैंग के लीडर का नाम विशाल है। उसके आलीशान घर को, फैक्ट्री को, कृषि भूमि को प्रशासन ने सीज कर दिया है। आरोपियों की कारों को भी कब्जे में ले लिया है। सीज की गई संपत्ति की कीमत साढ़े 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रुड़की समेत हरिद्वार के कई इलाकों में नकली दवाएं बनाकर और बेचकर लोगों की जान से खेलने वालों के खिलाफ एक्शन की ऐसी मुहिम लगातार चल रही है। लेकिन सरकार के सख्त रवैये के बाद प्रशासन ने ऐसे मुनाफाखोरों पर शिकंजा अब और भी कस दिया है। एक एक कर प्रशासन की टीम नकली दवाओं के सौदागरों के ठिकानों और काली कमाई से खड़ी की गई संपत्ति तक पहुंच रही है और सबको सीज कर रही है।
विशाल और पंकज तो सिर्फ दो नाम हैं। हरिद्वार में ऐसे गिरोह बेनकाब हो चुके हैं जिन्होंने मुनाफे के लिए नकली दवाओं का काला खेल शुरू किया और लोगों की जिंदगियों से खेलने लगे। लेकिन अब धामी सरकार का हंटर चल रहा है और आरोपी जेल पहुंच रहे हैं। उनकी संपत्तियां भी सीज हो रही हैं।