Kassar Community Submitted Memorandum: रुड़की में धोबी समाज के लोगों ने धोबी घाट कब्जाने का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की है। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एडवोकेट मोहम्मद मुब्बशीर के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा से धोबी समाज के दर्जनों लोग मिले और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट मोहम्मद मुब्बशीर ने बताया कि नहर किनारे सोत बी चौकी के पास आजादी से पहले का धोबीघाट बना हुआ है, जिसमें कई परिवार कपड़े धोने सुखाने का कार्य कर अपना पालन पोषण करते हैं।
उन्होंने बताया कि वहां कुछ लोग टीन शेड लगाने का कार्य करना चाहते हैं, जिसके कारण वहां कपड़े सुखाने में परेशानी सामने आएगी और समाज के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
कस्सार समाज से मोहम्मद अनीस ने बताया कि वहां करीब सौ वर्षों से रोजगार कर रहे लोगों को हटाने की साजिश कुछ भू-माफियाओं के द्वारा रची जा रही है। जब उस स्थान पर टीन की जरूरत नहीं तो क्यों कुछ लोग जबरन वहां उसे लगाना चाहते हैं।
उन्होंने टीन शेड का कार्य रुकवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Dehradun: किशोरी को होटल में बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म