Roorkee Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की में कथित तौर से धार्मिक पुस्तक के साथ बेअदबी करने का मामला प्रकाश में आया है। धार्मिक पुस्तक के साथ बेअदबी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रूड़की की गंगनहर कोतवाली पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के सोशल मीडिया चैनल को ब्लॉक करवाने की मांग के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
आपको बता दें कि कोतवाली गंगनहर पहुंचे पाडली गुर्जर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने करीब तीन दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसमें वह एक धार्मिक पुस्तक के साथ बेअदबी कर रहा है। इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बातें भी युवक के द्वारा वीडियो में बोली जा रही है। लोगों ने बताया कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और सभी उसकी गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।
लोगों ने कहा कि वह किसी तरह का हंगामा या विवाद खड़ा नहीं करना चाहते हैं। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। ग्रामीणों की तहरीर मिली है जिसपर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर बताया है कि हरिद्वार में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस प्रकार के पोस्ट करने वालों के विरूद्द सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।