Haridwar Minor Gangrape Murder Case: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आज रूड़की के शांतरशाह ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने गैंगरेप-मर्डर पीड़िता किशोरी के परिवार से मुलाकात की। सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद का आश्वासन दिया। मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।
संसद में उठाया जाएगा मुद्दा
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए यहां आना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले हैं। चंद्रशेखर आजाद ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीभत्स घटना को आगामी बजट सत्र में संसद में भी उठाया जाएगा।
पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
चंद्रशेखर आजाद के इस दौरे पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। वहीं सांसद चंद्रशेखर आजाद के आगमन के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती थी। दरअसल, बीते दिनों शांतरशाह गांव की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।
ये है मामला
24 जून को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ पहले गैंगरेप और फिर उसकी हत्या करने की बात सामने आई थी। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया था। आरोप है कि देर रात तक भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बजाय अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है। हालांकि, कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था।
मुठभेड़ में हथियारों के सौदागर को लगी गोली, कई राज्यों में दर्ज हैं केस