Miscreants Firing At Home: हरिद्वार जिले में इन दिनों बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। जनपद के लक्सर शहर के ढाढेकी गांव में कार से आए बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर फरार हो गए।
ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। लक्सर पुलिस सीसीटीवी फुटेज मदद से बदमाशों को पहचानने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। ग्रामीण के बेटे की किसी से रंजिश हो सकती है।
कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी चंदकिरण पुत्र छतर सिंह इकबालपुर चीनी मिल में काम करते हैं। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर थे।
उनकी मां समेत पूरा परिवार घर पर ही था। शुक्रवार तड़के लगभग सवा चार बजे एक कार उनके घर के बाहर आकर रूकती है। उसमें से दो लोग नीचे उतरते हैं और मकान के मेन गेट पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं।
फयारिंग के दौरान एक गोली लोहे का दरवाजा पार कर भीतर दीवार पर लगती है, जबकि दूसरी दरवाजे से टकराकर वहीं गिर जाती है।
धमाके की आवाज सुनकर जब लोग जागे तो बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है।
एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि मामला चंदकिरण के बेटे की किसी के साथ रंजिश से जुड़ा लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
नाबालिग दुष्कर्म मामला: थराली में तनाव की स्थिति, मौके पर पुलिस बल तैनात