Fire Broke Out In Chemical Factory: हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के लोग भी घबरा गए। जिसके बाद स्थानीय निवासियों के द्वारा आग की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई और मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस बीच फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी (Fire Broke Out In Chemical Factory)
इस मामले की जानकारी देते हुए हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आज आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
बांग्लादेश में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व क्रिकेट कप्तान का जलाया घर
आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता
हालांकि आग किस कारण लगी है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भिजवाया गया है, लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
आग बुझाने में लगे हैं सात टैंकर (Fire Broke Out In Chemical Factory)
फैक्टरी में आग बुझाने में पानी के सात टैंकर लगे हैं। आग ने विकराल रुप धारण कर लिया है। फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान भी हैं। वहां से लोगों को निकाल लिया गया है। टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है।