Doctor With Fake MBBS Degree: उत्तराखंड के रूड़की में फर्जी डिग्री से मेडिकल अफसर बने एक व्यक्ति अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। MBBS की फर्जी डिग्री से वह स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी कर रहा था। 35 महीने से फरार आरोपी अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी केस दर्ज होने के दौरान उप जिला चिकित्सालय रुड़की में चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात था।
आरोपी अनिल की कार्यशैली पर जब लोगों को शक हुआ तो उसके दस्तावेजों की जांच कराई गई। फर्जी दस्तावेज मिलने पर रायपुर थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया गया था। रविवार को आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी खुद को एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से एमबीबीएस पास बताता था। आरोपी ने उत्तराखंड मेडिकल कॉउंसिल में अपना पंजीकरण भी कराया था। आरोपी ने स्वास्थ्य विभाग में बतौर डॉक्टर नौकरी शुरू की।
जब डॉक्टर के कामकाज पर शक हुआ, तब यूनिवर्सिटी को डॉक्टर का दस्तावेज भेजा गया और रिपोर्ट मांगी गई। इस मामले में यूनिवर्सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दस्तावेज यूनिवर्सिटी से जारी नहीं किए गए। यूनिवर्सिटी से सबूत मिलने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की और 5000 इनाम की भी घोषणा की। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी और उनकी टीम ने शनिवार को आरोपी अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया। रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आरोपी को पेश कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
महिला अपराधों को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक, कठोर कानून बनाने की मांग