Khanpur MLA Showered Flowers On Kanwar Pilgrims: कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। ऐसे में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों और सभी शिवालयों पर पुष्प वर्षा की गई। खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Showered Flowers On Kanwar Pilgrims) के द्वारा हर की पौड़ी के आसपास सभी शिवालयों पर पुष्प वर्षा करने के साथ हाईवे व कांवड़ पटरी पर आने-जाने वाले शिव भक्तों और लक्सर स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर पर भी पुष्प वर्षा की। जहां एक ओर अभी तक उमेश कुमार के द्वारा हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए ईद के समय में नमाजियों पर पुष्प वर्षा की गई थी, तो वहीं रविदास जयंती के अवसर पर भी उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार जिले के सभी रविदास मंदिरों पर पुष्प वर्षा करने का काम किया गया था। अब विधायक ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की है।
गत वर्ष भी विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा कांवड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा करने का काम किया गया था। उमेश कुमार का कहना है कि वह सर्व समाज को एक साथ लेकर चलते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद दूसरी बार कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों पर फूल बरसाने का काम उनके द्वारा किया गया है।
रुड़की में कांवड़ियों पर ड्रोन कैमरे की नजर
कांवड़ मेले में अब डाक कांवड़ शुरू हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और डाक कांवड़ियों को मंगलौर बाईपास से निकाल रहे है। हाईवे पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई हुडदंग ना मचा सके। पुलिस प्रशासन ने डीजे वाले बड़े कांवड़ को नारसन बॉर्डर से पार करवा दिया है, ताकि डाक कांवड़ के दौरान कहीं जाम की स्थिति ना बने। पुलिस प्रशासन भी लगातार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटा हुआ है।
एसपी स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है कि कांवड़ में 400 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है, ताकि अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।
उत्तरकाशी में कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा ऑडिट करेगी पुलिस टीम