Kanwar Yatra 2024: श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों का हुजुम निकल पड़ा है। 22 जुलाई से हिंदू धर्म का पवित्र महीना सावन शुरु हो गया है। हरिद्वार में भी गंगाजल भरने वाले कांवड़ियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। सावन माह के चौथे दिन गुरूवार को हरिद्वार से 15 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक चार दिन के अंदर लगभग 27 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
अब तक 27 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री पहुंचे हरिद्वार (Kanwar Yatra 2024)
हरिद्वार पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सावन माह के पहले दिन 2.40 लाख और दूसरे दिन 4 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। तीसरे दिन 6 लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल भरकर रवाना हुए थे। बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे तक 15 लाख शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हो गए। अब तक 27 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री पहुंच चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 60371 कांवड़िए छोटे-बड़े वाहनों ने प्रवेश किया है।
कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगा हाईवे का एक साइड (Kanwar Yatra 2024)
धीरे-धीरे हरिद्वार में कांवड़ यात्रा जोर पकड़ रही है। दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। जल्द ही हरिद्वार-दिल्ली हाईवे की एक साइड को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। डिवाइडर के एक साइड पर सिर्फ कांवड़िएं जाएंगे, वहीं दूसरी साइड पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
स्वास्थ्य कैंप में तीन दिन में 29 हजार कांवड़ियों का उपचार (Kanwar Yatra 2024)
हरिद्वार में कांवड़ मेला भी जोरों के साथ चल रहा है। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग का शिविर भी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के 21 शिविरों में अबतक 28,874 कांवड़ियों का उपचार किया जा चुका है। इसके अलावा 28 कांवड़ियों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
डाक कांवड़ के दौरान चलाई जाएगी बाइक एंबुलेंस
हरिद्वार में डाक कांवड़ शुरू होने के दौरान बीमार और घायल कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसकी जानकारी दी।
मसूरी न जाने देने पर कांवड़ियों ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगाया जाम, लोग परेशान