Vehicle Theft Gang Members Arrested: हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए सहारनपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एक आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार की रात पथरी रोह पुल तिराहे पर एसएचओ रानीपुर कमल मोहन भंडारी, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई विकास रावत, एसआई अमित नौटियाल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।
तभी अलग-अलग बाइक पर सवार आरोपी अमन कुमार निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर, अंकित निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़ सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच करने पर पता चला कि बाइक चोरी की हैं और गाजीपुर दिल्ली व थाना भिवानी सदर में चोरी का मुकदमा दर्ज है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की छह अन्य मोटर साइकिलें और एक ई-रिक्शा बरामद की गई। आरोपी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व हरिद्वार जैसे शहरों में भीड़भाड़ वाली जगहों से वाहन चोरी करते थे। पकड़े गए चोर ज्यादातर जिन बाइकों के लॉक आसानी से खुल जाते हैं उनको और स्प्लेंडर बाइक व पुरानी बाइकों को टारगेट करते थे। चोरी के बाद नंबर प्लेट नहर में फेंक देते थे।
एक बाइक गाजीपुर दिल्ली, दूसरी भिवानी हरियाणा व तीसरी यमुनानगर हरियाणा व ई-रिक्शा कोतवाली नगर से चोरी किया गया था। अन्य बाइकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त 12वीं फेल हैं। अभियुक्त अंकित आईटीआई का छात्र है। अमन थाना नकुड़ जिला सहारनपुर से वर्ष 2022 में हत्या के प्रयास में भी जेल गया है, जो जमानत पर बाहर आया था।
दोनों आरोपी नशे के आदी हैं, दोनों की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण दोनों अपनी नशे की लत पूरी करने व अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
Uttarkashi: कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया गया ‘वेस्ट वंडर पार्क’, लोग कर रहे तारीफ