Health Department Raids In Hospital: रुड़की के विभिन्न अस्पतालों में आज एडिशनल सीएमओ अनिल वर्मा व रुड़की सीएमएस संजय कंसल द्वारा छापेमारी की गई है। रुड़की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50000 से लेकर 2 लाख तक का जुर्माना लगाया है। टीम ने माही हेल्थकेयर के साथ एक पैथॉलाजी लैब को भी सील कर दिया है।
रुड़की के माही हॉस्पिटल में एक महिला की इलाज में लापरवाही बरती गई। डिलीवरी के बाद उस महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
जिसके बाद आज एसीएमओ अनिल वर्मा टीम के साथ रुड़की पहुंचे और रुड़की में कई अस्पतालों पर कार्रवाई की। एसीएमओ अनिल वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा रुड़की में करीब आधा दर्जन अस्पतालों का निरीक्षण किया गया है, साथ ही अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी की गई है।
विभाग द्वारा पहले भी कुछ अस्पतालों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आज डायमंड हॉस्पिटल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
एसीएमओ ने कहा कि अगर सरकारी अस्पताल से कोई भी व्यक्ति मरीजों को बहला फुसलाकर ले जाता है, तो पकड़े जाने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, राज्यपाल से की मुलाकात