Haridwar Police Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने और किसी भी प्रकार की आतंकी या अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीडीएस और स्वान दल के दस्ते के साथ ही पुलिस भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा आदि के साथ ही लगातार होटल, लॉज, धर्मशाला और सुनसान व संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
एसएसपी ने सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, होटल और धर्मशालाओं आदि में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सत्यापन अभियान के साथ अन्तर्राज्यीय बॉर्डर और थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश भी दिए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि 15 अगस्त के मद्देनजर चौकसी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। पब्लिक प्लेस, जैसे- रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जैसे जो भी महत्वपूर्ण जगह है, उन पर किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि यदि प्रकाश में आती है तो उसमें तत्काल कार्रवाई के निर्देश हम लोगों के द्वारा जारी किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बहुत ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
एसएसपी ने कहा कि हमारे जो भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, खासतौर से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन है, उनमें अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधियां पाई जाती हैं, उसके निरीक्षण के लिए और उसके साथ-साथ उन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जो भी हमारी यूनिटस हैं, उनको पहले ही बताया जा चुका है कि वह इसमें कार्रवाई करेंगे। हमारे सभी अधिकारी सभी कर्मचारी एक यूनिट के रूप में कार्य करेंगे।
बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए सरकार… शिक्षकों ने की मांग