Chain Snatching in Haridwar: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार मध्य और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी हुई चेन भी बरामद की गई है। तीनों ही लुटेरों का दिल्ली में लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफाश किया। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार सहित पुलिस टीम को शाबाशी भी दी।
चेन लूटकर फरार हो गए थे लुटेरे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूट कर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे। इस घटना के कुछ मिनट बाद लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूटी थी। दिनदहाड़े हुई चेन लूट की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया था। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार मध्य और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर धर दबोचा। उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई है।
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि चेन लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना में इस्तेमाल की गई दोनों स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। तीनों शातिर लुटेरे हरिद्वार में ही डेरा डालकर कई घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से यहां पहुंचे थे।
शौक पूरा करने को बने चोर
एसएसपी ने बताया कि स्नेचिंग करने वाले गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं। बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य इस तरह के काम करने लगे। इनके विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनों स्नेचिंग व चोरी के अभियोग दर्ज होना प्रकाश में आया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम तीनों दिल्ली में पुलिस की नजरों से बचकर वहां से स्पोर्ट्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आए और यहां पर इन्हीं चोरी की बाइकों से दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद कलियर होटल में रूक गए। आज चेन व चोरी की बाइकों को लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली जाने से पहले हरिद्वार में और भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली निकला चाहते थे, लेकिन पकड़े गए। सभी नाम बदलकर अपराध करते हैं, ताकि हम पुलिस की नजरों से बच सकें और हमारा रिकार्ड कहीं अपराध में दर्ज न हो।
एसआई ने युवती का होटल में किया यौन शोषण, एसएसपी से की शिकायत