Video Of Mother Beating Son Goes Viral: रुड़की में एक मां द्वारा अपने बेटे को पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मां ने बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों से पीट रही है। मासूम चीखा तो उसको दांतों से भी काटा। मां यहीं नहीं रुकी, बेटे का गला भी दबाया और उसका सिर भी जमीन पर कई बार पटका। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है।
कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला को चिह्नित कर इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार पुलिस ने दी जानकारी
इस वीडियो को लेकर हरिद्वार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पति से विवाद, घर न आने, खर्च न देने के चलते “अपने पति को डराने के लिए” अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो पति को सेंड करने का थाना झबरेड़ा का दो माह पुराना वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महिला व बच्चे की आज ‘पहले चरण की काउंसलिंग’ CWC के समक्ष हुई है।
महिला द्वारा बताया गया कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है और पति अपने घर में कोई खर्चा नहीं देता है, न ही पिछले काफी समय से वह घर आया है। महिला ने कहा कि वह बमुश्किल एक दुकान पर काम करके घर का खर्चा चलाती है। वह अपने पति को डराने व घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभाष कराने के उद्देश्य से उसने लगभग 2 महीने पहले अपने बड़े बेटे से वीडियो बनवाकर अपने पति के भेजा था, जो उसके पति ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। महिला ने कहा कि पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर नाटक करने के लिए अपना सर रखा था लेकिन बच्चे को किसी भी प्रकार से काटा नहीं था।
यह प्रकरण सीडब्ल्यूसी के समझ है जहां महिला की काउंसलिंग की जा रही है। समिति द्वारा मोबाइल नंबर भी लिया गया है जहां पर अच्छे से समय-समय पर बच्चों से बात की जाएगी एवं किसी भी दिन महिला के घर आकर भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। दूसरी तरफ झबरेड़ा पुलिस द्वारा भी मामले पर नजर बनाए रखते हुए महिला के पति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
महाकुंभ 2025 में लगाए जाएंगे स्पेशल कैमरे, योगी सरकार का बड़ा फरमान