Haridwar News: सोशल मीडिया पर रील को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा धार्मिक स्थानों पर भी रील बनाने से पीछे नहीं हटते। कई बार तो रील बनाने के चक्कर में वे अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही नजारा हरिद्वार के विष्णु घाट के पास देखने को मिला, जहां एक युवती रील बनाने के चक्कर में गंगा जी में बह गई।
रील बनाना युवती को पड़ सकता था भारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि विष्णु घाट पर रील बनाने के दौरान युवती का पैर फिसल गया और वह गंगा जी में जा गिरी। गनीमत यह रही कि युवती को तैरना आता था। उसके साथ वाले उसकी वीडियो बना रहे थे, लेकिन यह रील बनाना किस तरह से भारी पड़ सकता था, यह वीडियो इसका जीता जाता उदाहरण है।
युवती सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए विष्णु घाट पर एक गाने पर परफॉर्म कर रही थी। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा जी में जा गिरी। बता दें कि यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है, यह साफ नहीं हो पा रहा है।
गंगा सभा कई बार कर चुकी है विरोध
गंगा सभा द्वारा कई बार इस तरह के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। लगातार उनके द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता है कि वह हर की पीढ़ी क्षेत्र या फिर आसपास के घाटों पर मर्यादित तरह से ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करें।
हरिद्वार में दिनदहाड़े लूट, क्या बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ?
पुलिस ने भी रील बनाकर अपनी जान जोखिम में डालने वालों पर कई बार कार्रवाई की है। पुलिस ने उनका चालान काटकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह ऐसा करते हुए दोबारा पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लव अफेयर से नाराज भाई ने बहन का रेता गला, रात भर शव के पास बैठा रहा