Kanwar Mela Haridwar: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को कानून व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार देर रात कांवड़ियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। कांवड़ियों ने युवक पर बाइक से टक्कर मारने और कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए युवक को लात घूंसों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना बहादराबाद-धनौरी रोड की है।
Haridwar Kanwar Mela मेरठ से आए थे कांवड़िये
हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मेरठ से आए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर बमुश्किल शांत कराया। घायल युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है।
Haridwar Kanwar Mela: दारोगा के साथ भी हुई थी मारपीट
आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ कांवड़ियों ने बहादराबाद थाने के दारोगा के साथ भी मारपीट की थी। बहादराबाद टोल प्लाजा पर खड़े डीजे को हटाने से गुस्साए कांवड़ियों ने दारोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया। इस मामले में बहादराबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांवड़िया बनकर बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने यूं किया अरेस्ट
युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
शुक्रवार रात हुई घटना की जानकारी देते हुए बहादराबाद कोतवाली प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि कल कुछ कांवड़ियों द्वारा गंगाजल को लेकर विवाद हो गया था, जिसे मौके पर सुलझाया गया और उन्हें जल देकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, एक युवक की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।