Farmers Protest Against Smart Meters: रूड़की में किसानों के द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया जा रहा है। अन्नदाता कहे जाने वाले यह किसान अपनी समस्याओं को लेकर खेती-बाड़ी छोड़कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
रूड़की में भी अलग-अलग किसान संगठनों के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। जहां एक तरफ उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसान जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर इक्कीस दिनों से धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसान पंद्रह दिनों से धरने पर बैठे हैं।
लेकिन अभी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उत्तराखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि उनका धरना पिछले इक्कीस दिनों से लगातार चल रहा है, लेकिन अधिकारी किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अभी तक किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है। उनकी समस्याओं से संबंधित सभी विभाग जॉइंट मजिस्ट्रेट के अंतर्गत आते हैं। अगर जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसानों को कठोर निर्णय लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया है, जिसको लेकर सबंधित अधिकारियों को लेकर किसानों के साथ वार्ता भी की गई है। जो समस्याएं उनके स्तर की हैं, उनका समाधान भी किया गया है। साथ ही जो समस्या शासन स्तर की हैं, उन्हें शासन को भेज दिया गया है।
खाद्य संरक्षा विभाग ने दुकानों पर मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल