हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है। ताजा मामला हरिद्वार के आर्य नगर चौक के पास का है। गुरुवार सुबह तड़के यहां जंगली हाथी टहलते हुए दिखा। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के सबसे ज्यादा रिहायशी इलाके आर्य नगर चौक के पास हाथी टहलता हुआ दिखाई देने से लोग सहम गए। वहीं, एक शख्स ने हाथी को पत्थर भी मारा। वहीं, कांवड़ यात्रा मार्ग पर हाथी आने से कांवड़िए सहम गए।
इस सम्बन्ध में हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह हाथी के आर्य नगर चौक के पास आने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बड़ी मुश्किल से जंगल की ओर रवाना किया गया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वह यदि वन्य जीव इत्यादि को देखते हैं तो वन विभाग को इसकी सूचना दें। कहा कि जंगली जीवों पर पत्थर इत्यादि मारकर उन्हें उकसाए नहीं। क्योंकि उनको उकसाने पर वह आपको और आपसे जुड़ी चीजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा रूट पर भी जंगली हाथी आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। हरिद्वार श्यामपुर के बीच तिरछे पुल पर जंगल की ओर से अचानक हाथी आ गया, जिससे वहां ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। गौरतलब है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है। इस कारण हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ रहती है। गनीमत रही कि हाथी ने किसी कांवड़िए को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथी को देखकर मौजूद श्यामपुर थाना पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया और हाथी के गुजर जाने के बाद ट्रैफिक को सामान्य हुआ।