Controversy Over Playing Cricket: रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था। रसूलपुर गांव में मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष के प्रेस वार्ता करने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी रुड़की में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद
रसूलपुर निवासी तालिब ने बताया कि गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, विपक्षियों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट की और बच्चों का अपहरण कर लिया। जब वह बच्चों को छुड़ाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को छुड़ाया, जिनकी तहरीर भी पुलिस को दी गई।
तालिब ने झूठा मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप
तालिब ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षियों ने खुद चोट मारकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलेलपुर गांव निवासी सनव्वर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दबंग किस्म के लोग हैं, उनमें से एक व्यक्ति रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) में संविदा पर कर्मचारी तैनात है, जो नवनिर्माण से अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली करता है।
पुलिस ने क्रॉस मुकदमा किया दर्ज
सनव्वर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ही संविदा कर्मी ने मोटी रकम इकठ्ठा कर ली है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों के घमंड में आरोपी दबंगई दिखाते हैं। पूर्व में भी संविदाकर्मी पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है।